The divorce of spirituality from modern lives is the root cause of a lot of grief in modern lives.
Governance, Raj Dharma, Spirituality
When Krishna spoke to the trembling Arjun on the battlefield, he reminded him of his “Dharma” – the righteous course of action as per his station in life. The word Dharma includes the concepts and ideas of morality, ethics, spirituality, duty and responsibility. Watch a detailed lecture on Hinduism to go deeper into this concept. Spirituality should not be construed in a limited religious sense but it needs to be a part of our life, and should also be reflected through all actions of governance. Real spiritual people are always active, dynamic and action-oriented. Purushartha or action-oriented efforts are critical to our success in the long-term. Spirituality provides the inner strength to perform better than the ordinary.
There are four aspects of spirituality – Dharma, spiritual good; Artha, material well-being; and Kama, worldly desires and Moksha, enlightenment. One should try and balance the first three in his life, but it should be done on the foundation of spirituality. Spirituality is a state of awareness, a state being with oneself. Desires can be fulfilled in a right manner. One should be aware of his limitations – Maryada. Anything done spiritually, keeping in mind maryada, will always end up in good. An interesting fact – The original draft of the Indian constitution had many beautiful images from Hindu and ancient Indian traditions, which vanished in the subsequent reprints of the document. Read a detailed Bodhi on “The many shades of secularism”
[ ##thumbs-o-up## Share Testimonial here - make our day!] [ ##certificate## Volunteer for Bodhi Booster portal]
Amazing Courses - Online and Classroom
शासन, राजधर्म, आध्यात्मिकता
जब युद्धभूमि में कृष्ण ने एक कांपते हुए अर्जुन से वार्तालाप किया, तो उन्होनें उसे ‘‘धर्म’’ याद दिलाया - जीवन की अपनी पायदान पर सही और उचित कर्त्तव्य निभाना।
धर्म शब्द में सदाचार, नैतिकता, आध्यात्मिकता, कर्तव्य और जिम्मेदारी की संकल्पनाएँ और विचार अंतर्निहित हैं। हिन्दू धर्म पर विडियो विश्लेषण देखें यहां
आध्यात्मिकता का विचार सीमित धार्मिक परिप्रेक्ष्य में नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे हमारे जीवन का एक अंग बनाना चाहिए और इसका प्रकटन शासन के सभी कार्यों में भी होना चाहिए।
वास्तविक आध्यात्मिक व्यक्ति हमेशा सक्रिय, गतिमान, और कार्य-उन्मुख होते हैं। पुरुषार्थ से ही हम अपने जीवन में आगे बढ़ सफल हो सकते हैं।
आध्यात्मिकता हमें सामान्य से बेहतर करने की आतंरिक शक्ति प्रदान करती है।
आध्यात्मिकता के चार पहलू होते हैं - धर्म - आध्यात्मिक अच्छाइयां; अर्थ - भौतिक कल्याण; काम - सांसारिक इच्छाएँ और मोक्ष - प्रबोधन या आत्मज्ञान। व्यक्ति को उपरोक्त तीन तत्वों को अपने जीवन में संतुलित करना चाहिए परंतु यह आध्यात्मिकता के आधार पर ही किया जाना चाहिए आध्यात्मिकता जागरूकता की स्थिति है, एक ऐसी स्थिति जिसमें व्यक्ति स्वयं के साथ होता है। इच्छाओं की पूर्ति सही तरीकों से ही की जानी चाहिए। व्यक्ति को अमनी सीमाओं - मर्यादा - के प्रति विशेष रूप से जागरूक होना चाहिए। कोई भी काम जो मर्यादा में रहकर और आध्यात्मिकता से किया जाए उसका परिणाम हमेशा अच्छा ही होगा। एक रोचक तथ्य - भारतीय संविधान के मूल दस्तावेज में हिन्दू और प्राचीन भारतीय परम्पराओं के बेहद खूबसूरत चित्र थे, जो आनेवाले दशकों में पूरी तरह विलुप्त हो गए। पंथ-निरपेक्षता पर एक विस्तृत बोधि पढ़ें यहां
आध्यात्मिकता के चार पहलू होते हैं - धर्म - आध्यात्मिक अच्छाइयां; अर्थ - भौतिक कल्याण; काम - सांसारिक इच्छाएँ और मोक्ष - प्रबोधन या आत्मज्ञान। व्यक्ति को उपरोक्त तीन तत्वों को अपने जीवन में संतुलित करना चाहिए परंतु यह आध्यात्मिकता के आधार पर ही किया जाना चाहिए आध्यात्मिकता जागरूकता की स्थिति है, एक ऐसी स्थिति जिसमें व्यक्ति स्वयं के साथ होता है। इच्छाओं की पूर्ति सही तरीकों से ही की जानी चाहिए। व्यक्ति को अमनी सीमाओं - मर्यादा - के प्रति विशेष रूप से जागरूक होना चाहिए। कोई भी काम जो मर्यादा में रहकर और आध्यात्मिकता से किया जाए उसका परिणाम हमेशा अच्छा ही होगा। एक रोचक तथ्य - भारतीय संविधान के मूल दस्तावेज में हिन्दू और प्राचीन भारतीय परम्पराओं के बेहद खूबसूरत चित्र थे, जो आनेवाले दशकों में पूरी तरह विलुप्त हो गए। पंथ-निरपेक्षता पर एक विस्तृत बोधि पढ़ें यहां
Useful resources for you
[Newsletter ##newspaper-o##] [Bodhi Shiksha channel ##play-circle-o##] [FB ##facebook##] [हिंदी बोधि ##leaf##] [Sameeksha live ##graduation-cap##] [Shrutis ##fa-headphones##] [Quizzes ##question-circle##] [Bodhi Revision ##book##]
COMMENTS